BaraBanki news : बाराबंकी पुलिस ने पांच चेन स्नैचरों को किया गिरफ्तार, नकदी असलहे बरामद

सतीश कुमार

BaraBanki news । स्वाट, सर्विलांस और थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को पांच लुटेरों और चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई दो पीली धातु की चेन, नकदी, दो तमंचे और घटना में प्रयोग हुई स्कूटी बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवशंकर सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी कमल बिहार कॉलोनी थाना कोतवाली नगर, अमित मिश्रा पुत्र स्व. इन्द्र कुमार मिश्रा निवासी शरीफाबाद थाना सतरिख, शोभन सिंह पुत्र स्व. रामसमुझ यादव, आकाश सोनी पुत्र रवि सोनी तथा ललित सोनी पुत्र स्व. छेदालाल सोनी निवासी खेवली थाना देवा के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि शिवशंकर सिंह और अमित मिश्रा एक सक्रिय लूट गैंग चलाते हैं, जो शहर और आसपास के इलाकों में रेकी कर महिलाओं से चेन स्नैचिंग और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। लूटी गई ज्वेलरी को वे शोभन, आकाश और ललित को बेच देते थे और रकम आपस में बांट लेते थे।

इन लुटेरों ने हाल ही में 14 अक्टूबर को नेलसन अस्पताल के पास, 19 अक्टूबर को जमुरिया नाला के पास, और 24 अक्टूबर को एकता कॉलोनी, सत्यप्रेमी नगर के पास महिलाओं से चेन स्नैचिंग की वारदातें की थीं। इन घटनाओं से संबंधित तीन मुकदमे थाना कोतवाली नगर में दर्ज हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *