Bijnor News। गांव शाहनजरपुर कोट निवासी बेटे से हुए विवाद के बाद मंगू सिंह (65) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन बुधवार को उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
उन्होंने बताया कि बेटे ने शराब के लिए रुपये नहीं देने पर मंगू सिंह की हत्या की है। इस पर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात करीब 11 बजे गांव निवासी मंगू सिंह का अपने पुत्र देवराज से विवाद हुआ था। बुधवार को मंगू सिंह (65) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद पड़ोसी व रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान किसी ने सूचना दी कि बेटे देवराज ने पिता की हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को रुकवाते हुए शव को कब्जे में ले लिया। उधर, सीओ देश दीपक ने बताया कि देवराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के शरीर पर किसी जाहिरा चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति का पता चल पाएगा। पूछताछ में देवराज हत्या करने से इन्कार कर रहा है।