टेक्नोलॉजी डेस्क । OpenAI का चैटबॉट ChatGPT अमेरिका में एक बार फिर डाउन है। कुछ दिनों पहले ही यूजर्स ने इस चैटबॉट के आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया था। वेबसाइट और डिजिटल सेवाएं के आउटेज पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट DownDetector में इस खबर को लिखे जाने तक 3,400 से ज्यादा यूजर्स ने चैटजीपीटी के आउटेज को रिपोर्ट किया है। फिलहाल इस आउटेज का असर सिर्फ अमेरिका के यूजर्स पर देखने को मिल रहा है।
डाउन डिटेक्टर पर यूजर्स का कहना है कि वे चैटजीपीटी पर अपनी चैट हिस्ट्री ओपन नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें अनयूजुअल एरर का मैसेज दिखाई दे रहा है। DownDetector पर अभी तक 82% यूजर्स आउटेज रिपोर्ट कर चुके हैं। इसके साथ ही 12% का कहना है कि वेबसाइट में उन्हें दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही 6 प्रतिशत यूजर्स को ऐप में प्रॉब्लम हो रही है।
आउटेज पर OpenAI की प्रतिक्रिया
चैटजीपीटी के आउटेज को लेकर OpenAI ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। कंपनी का कहना है कि उन्होंने समस्या का पता लगा लिया और उन्होंने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। ओपनएआई ने बताया कि यूजर्स को ChatGPT के रिकॉर्ड मोड, सोरा और Codex को इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। जल्द ही वे इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर लेंगे।
यूजर्स क्या करें?
OpenAI ने यूजर्स को सुझाव दिया है कि जब तक चैटजीपीटी की सेवाएं फिर से स्टेबल नहीं हो जाती हैं। यूजर्स को बार-बार लॉगइन करने से बचना चाहिए। इससे अकाउंट में सिक्योरिटी लॉक लग सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि इस प्रॉब्लम पर रियल टाइम अपडेट के लिए ऑफिशियल सोर्स पर ही भरोसा करें। इसके साथ ही इस दौरान यूजर्स को अपना डेटा स्टोर रखने के लिए चैटजीपीटी का यूज नहीं करना है। ताकि उनका डेटा डिलीट न हो।