पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 की संपूर्ण निर्वाचन व्यवस्था

सतीश कुमार

रायबरेली ! जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) रायबरेली हर्षिता माथुर ने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के अधीक्षण, निर्देशन एवं नियंत्रण में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्विघ्न सम्पन्न कराने के दृष्टिगत विभिन्न समस्त तैयारियों ससमय पूर्ण कराने, निर्वाचन सम्बन्धी सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए !

जनपद स्तर पर निर्वाचन सम्बन्धी आयोजित होने वाली बैठकों/प्रशिक्षणों एवं निर्वाचन कार्यों का सुचारू रूप से पर्यवेक्षण किए जाने के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ  को नोडल अधिकारी, सम्पूर्ण निर्वाचन व्यवस्था, पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 नामित किया है,  जो जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) एवं मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रायबरेली के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 से सम्बन्धित समस्त कार्यों/व्यवस्थाओं को सकुशल एवं सुचारू रूप से सम्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *