Raebareli news : एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना की वार्षिक कार्ययोजना के अनुमोदन हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

Ritik Rajput
2 Min Read

Raebareli news ! मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना के अनुमोदन हेतु जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों की उपस्थित में बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम जिला उद्यान अधिकारी द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के उद्देश्य के बारे में समिति को अवगत कराते हुए वार्षिक कार्ययोजना बारे में विस्तार से बताया गया

कि जनपद में बागवानी हेतु 133 हे0, शाभाजी कार्यक्रम हेतु 1000 हे०, पुष्प क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम (गेंदा, गुलाब, ग्लैडयोलस) हेतु 33 हे०, मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम (हल्दी, अदरक, अजवाइन, लहसुन आदि) हेतु 150 हे०, मशरूम यूनिट स्थापना हेतु 20 यूनिट, एरोमेटिक एवं मेडिशनल प्लांट (तुलसी, लेमनग्रास, जैसमिन, गुलाब) हेतु 16 हे०, पुरानी बागों के जीर्णोधार हेतु 21 हे०, फेन्सिंग कार्य हेतु 100 हे0 एवं विभिन्न परियोजना आधारित कार्यकम जैसे संरक्षित कार्यकम, मशीनीकरण कार्यक्रम, स्माल नर्सरी, कोल्ड रूम, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, रैपनिंग चैम्बर, इन्टीग्रेटेड पैक हाउस आदि कार्यकम कराये जाने हेतु कुल धनराशि रू 21 करोड़ 28 लाख की वार्षिक कार्ययोजना तैयार की गयी है,

जिस पर समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिये। योजनान्तर्गत कृषकों को 25 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक अनुदान देय है।
बैठक में उप निदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी, समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रतिनिधि प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक, सचिव मण्डी समिति, डी०डी०एम० नाबार्ड, मिशन योजना प्रभारी, प्रगतिशील कृषक एवं अन्य सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
पत्रकारिता में 5 सालों का अनुभव है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। रिसर्च स्टोरी और Sports संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *