Today Crime News in Hindi : नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Jrs Computer
3 Min Read

Today Crime News in Hindi। नवाबगंज थाने की पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 3200 रुपये के नकली नोट समेत कई तरह के उपकरण बरामद किए हैं। शुक्रवार को थाना नवाबगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कस्बा नवाबगंज के बढ़ईपुरवा मोहल्ला के एक किराए के मकान में नकली भारतीय करेंसी का निर्माण कर रहे हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्काल बताए गए स्थान पर छापेमारी कर एक युवक को नकली नोट की छपाई करते पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपित अर्जुन ने बताया कि वह ग्राम कमरौरा थाना कर्नलगंज का रहने वाला है, नकली करेंसी निर्माण में उसका सहयोग विश्वनाथ सिंह पुत्र भगवती सिंह निवासी ग्राम तुलसीपुर मांझा थाना नवाबगंज करता है। इतना ही नहीं, उसने यह भी बताया कि अयोध्या में भी एक स्थान पर नकली नोट बनाने की फैक्ट्री है।

अर्जुन गोस्वामी की निशानदेही पर पुलिस टीम राम हाल्ट स्टेशन, अयोध्या स्थित एक निर्माणाधीन मकान में पहुंचकर आरोपित विश्वनाथ सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वह लोग काफी सालों से नकली भारतीय करेंसी बनाने का कार्य कर रहे हैं। शुरुआत में उन्होंने इंटरनेट और यूट्यूब के माध्यम से नकली नोट बनाने के तरीके सीखे और फिर लैपटॉप, प्रिंटर और नोट में प्रयुक्त चमकीली पन्नी और पेंट ऑनलाइन और स्थानीय बाजारों से एकत्र किया। आरोपी नकली नोट छापकर आम जनता को असली नकली की पहचान किए बिना ग्रामीण क्षेत्रों के कम पढ़े-लिखे दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं से बदल देते थे। अर्जुन इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। मुख्य सहयोगी विश्वनाथ सिंह न केवल नकली नोटों के निर्माण में तकनीकी सहायता देता था बल्कि नकली नोटों की आपूर्ति, वितरण और सौदे में भी भागीदार है।

गिरफ्तारी के समय आरोपियों के कब्जे से नकली करेंसी, करेंसी छापने की मशीनें, सांचे, कागज, प्रिंटर, रसायन, यूएसबी, कंप्यूटर उपकरण, हरे व सफेद रंग की नोट की तार बनाने की पन्नी, थिनर, डीकोटिंग पाउडर, हेयर ड्रायर, और अन्य निर्माण सामग्री बड़ी मात्रा में बरामद की गई। बरामद नकली नोटों में ₹100 के कुल 32 नकली नोट, 40 पृष्ठों पर ₹100, ₹200 व ₹500 के नोटों की छपाई शामिल है। इसके अतिरिक्त, 31 सादे पृष्ठों पर नकली हॉलमार्क सहित आरबीआई जैसी छपाई और 2 पृष्ठों पर महात्मा गांधी की तस्वीर व 200 और 500 अंकित नोट की छपाई भी मिली। आरोपितों के खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उन्हें लखनऊ ले गई है।

Share This Article
Jrs Computer सेंटर है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और Sports की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। Sports,Business,Technology आदि संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *