Gonda News: गोंडा-लखनऊ हाईवे पर लगा पांच किमी लंबा जाम

Aman Shanti In

करनैलगंज। बहराइच मोड़ पर सीएचसी तिराहे के पास शनिवार शाम एक ट्रेलर मुड़ते समय अचानक खराब हो गया। इससे गोंडा–लखनऊ हाईवे पर जाम लग गया। देखते ही देखते करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लगने से लोग घंटों परेशान रहे। कई एंबुलेंस तथा अधिकारियों के वाहन भी जाम में हूटर बजाते रहे। शाम को कार्यालय बंद होने के समय इस रूट पर वैसे भी यातायात अधिक रहता है। ऐसे में जाम में फंसकर लोगों को परेशान होना पड़ा।

शनिवार शाम को तिराहे से ट्रेलर दूसरी ओर घूम ही रहा था कि अचानक बंद हो गया। बार-बार प्रयास के बावजूद ट्रेलर स्टार्ट नहीं हुआ। इस बीच दोनों ओर से वाहन फंसते चले गए और स्थिति गंभीर हो गई। सूचना पर कोतवाल तेज प्रताप सिंह तथा चौकी प्रभारी राजीव कनौजिया, राजेश पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एक अन्य ट्रेलर को बुलाकर खराब वाहन को पीछे से धक्का दिलवाया गया और उसे सड़क किनारे कराया गया। तब जाकर आवागमन बहाल हुआ।
बताया जाता है कि अस्पताल तिराहे पर खड़ी आधा दर्जन स्लीपर बसों के कारण ट्रेलर मोड़ने में दिक्कत हुई। एक तरफ ट्रेलर खराब हो गया तो दूसरी तरफ स्लीपर बसें खड़ी होने से अन्य वाहनों का रास्ता ही बंद हो गया। इसी के चलते जाम लग गया। देर शाम आवागमन सुचारू हो सका।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *