Gorakhpur : नो हेलमेट-नो पेट्रोल, मना करने पर भड़की लड़की, सेल्स गर्ल को जमकर पीटा

सतीश कुमार

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान के तहत एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। हेलमेट न पहनने के कारण पेट्रोल न दिए जाने पर एक युवती भड़क गई और पेट्रोल पंप कर्मचारी की पिटाई कर दी। आपको बता दें कि मामला गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के आजाद चौक स्थित इंडियन ऑयल के जेके फ्यूल स्टेशन का है। शुक्रवार दोपहर करीब 12:22 बजे एक युवती बिना हेलमेट के अपनी स्कूटी से पेट्रोल पंप पर पहुंची। वहां पेट्रोल पंप कर्मचारी नीशू राजभर ने नियमानुसार उसे पेट्रोल देने से इनकार कर दिया, क्योंकि अभियान के तहत हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

पेट्रोल न मिलने से नाराज युवती ने जिद पकड़ ली कि वह पेट्रोल लेने के बाद ही यहां से जाएगी। इसके बाद विवाद बढ़ गया और युवती ने अपनी स्कूटी किनारे खड़ी की और वापस आकर पेट्रोल पंप कर्मचारी पर हमला कर दिया। दोनों के बीच करीब डेढ़ मिनट तक लात-घूंसे और मारपीट हुई। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग भी हैरानी से देख रहे थे, कुछ ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की। पेट्रोल पंप कर्मचारी नीशू राजभर ने रामगढ़ताल थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आम जनता से भी नियमों का पालन करने और ऐसे विवादों से बचने की अपील की है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *