GST रिफॉर्म और मिशन सुदर्शन चक्र… Independence Day पर पीएम मोदी की 10 बड़ी घोषणाएं

सतीश कुमार

नई दिल्ली। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले अपना 12वां लगातार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) संबोधन दिया। अपने जोशीले भाषण में PM मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया और आत्मनिर्भरता, तकनीकी प्रगति और आर्थिक ताकत बढ़ाने के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया।

मिशन सुदर्शन चक्र

PM मोदी ने ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ की शुरुआत की, जो भगवान श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से प्रेरित है। यह मिशन भारत को इजरायल के आयरन डोम जैसी स्वदेशी हवाई रक्षा प्रणाली देगा।

इससे आतंकी हमलों से महत्वपूर्ण स्थानों और नागरिक क्षेत्रों की हिफाजत होगी। 2035 तक इसे पूरी तरह स्वदेशी अनुसंधान, विकास और निर्माण के जरिए तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप

PM ने ऐलान किया कि 2025 के अंत तक भारत की पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप बाजार में होगी। उन्होंने कहा कि 50-60 साल पहले भारत इस क्षेत्र में पिछड़ गया था, लेकिन अब यह कदम इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव और रक्षा क्षेत्रों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।

GST में सुधार

PM मोदी ने GST में अगली पीढ़ी के सुधारों की घोषणा की, जिसे उन्होंने ‘दोहरी दीवाली’ का तोहफा करार दिया। इन सुधारों से जरूरी सामानों पर टैक्स में भारी कटौती होगी, ताकि आम जनता को आर्थिक बोझ से राहत मिले। उन्होंने इसे समय की जरूरत बताया।

PM विकसित भारत रोजगार योजना

प्रधानमंत्री ने 1 लाख करोड़ रुपये की ‘PM विकसित भारत रोजगार योजना’ शुरू की, जिसका मकसद 3.5 करोड़ नौकरियां पैदा करना है। इस योजना के तहत पहली बार निजी क्षेत्र में नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार 15,000 रुपये देगी और नियोक्ताओं को भी वित्तीय मदद मिलेगी।

परमाणु ऊर्जा का विस्तार, 2047 तक दस गुना बढ़ोतरी

PM ने कहा कि भारत 2047 तक अपनी परमाणु ऊर्जा क्षमता को दस गुना बढ़ाएगा, जिसमें 10 नए रिएक्टरों का निर्माण शुरू हो चुका है। पिछले 11 सालों में सौर ऊर्जा में 30 गुना वृद्धि और हाइड्रोपावर, हाइड्रोजन ऊर्जा व बांध निर्माण में निवेश पर भी जोर दिया गया।

हाई-पावर डेमोग्राफी मिशन

PM ने सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसांख्यिकीय बदलावों पर चिंता जताते हुए ‘हाई-पावर डेमोग्राफी मिशन’ की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए रोजगार छीन रहे हैं, महिलाओं को निशाना बना रहे हैं और आदिवासी समुदायों को गुमराह कर जमीन हड़प रहे हैं। यह मिशन इन खतरों से निपटेगा।

रक्षा और अंतरिक्ष में आत्मनिर्भरता

प्रधानमंत्री ने युवा वैज्ञानिकों और इंजीनियरों से स्वदेशी जेट इंजन विकसित करने की अपील की। अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत का अपना स्पेस स्टेशन बनाने और गगनयान मिशन की तैयारियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सुधारों से 300 से ज्यादा स्टार्टअप्स अंतरिक्ष क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिला।

समुद्र मंथन

PM ने ‘समुद्र मंथन’ नाम से राष्ट्रीय गहरे समुद्र अन्वेषण मिशन की घोषणा की, जो समुद्र में तेल और गैस भंडारों की खोज करेगा। यह मिशन इंजीनियरिंग, खनिज संसाधनों और समुद्री अनुसंधान को बढ़ावा देगा, ताकि पेट्रोल, डीजल और गैस के आयात पर खर्च कम हो।

रिफॉर्म टास्क फोर्स

प्रधानमंत्री ने एक रिफॉर्म टास्क फोर्स की घोषणा की, जो कानूनों, नीतियों और शासन प्रणाली को आधुनिक बनाएगी। इसका लक्ष्य तय समय में सुधार कर भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है।

सरकार के सुधार स्टार्टअप्स, MSMEs और उद्यमियों के लिए अनुपालन लागत कम करेंगे और पुराने कानूनों के डर को खत्म करेंगे। इसका मकसद नवाचार को बढ़ावा देना और आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूत करना है।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *