कानपुर में कोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा बैराज चौकी क्षेत्र के कल्लूपुरवा गांव में शुक्रवार को सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि घास-फूस से बनी पांच से छह कच्ची झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। ग्रामीणों और पुलिस के अनुसार, आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग के दौरान धमाके के साथ सिलेंडरों के फटने की आवाजें लगातार सुनाई दीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। झोपड़ियां जलकर क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन एक महिला के करंट लगने से घायल होने की खबर है, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
दमकल ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू
आग की तीव्रता को देखते हुए, गांव के लोग ही पहले आग बुझाने में जुट गए थे, जबकि कई लोग रोते-बिलखते सड़कों पर निकल आए। एक व्यक्ति के बेहोश होने की भी खबर मिली है। पुलिस व फायर ब्रिगेड: सूचना मिलते ही थाना कोहना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर पूरी तरह काबू पाया। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।