Kanpur News: रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लपटों पर पाया काबू

सतीश कुमार

Kanpur News। साकेत नगर स्थित रेस्टोरेंट में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख इलाकाई लोगों ने यूपी-112 और रेस्टारेंट संचालक को सूचना दी। करीब आधे घंटे बाद मौके फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिनकी मदद से करीब दो घंटे बाद आग को काबू किया जा सका।

हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। प्रथमदृष्टया पटाखे से आग लगने की संभावना जताई गई है। किदवई नगर थानाक्षेत्र के साकेत नगर निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता का इलाके में शुभम भोजनालय है। करीब छह महीने पहले ही उन्होंने पड़ोस में शुभम फूड जर्नी के नाम से नया रेस्टोरेंट बनाया था।

मंगलवार करीब 6 बजे सामने स्थित दीप सिनेमा के गार्ड ने रेस्टोरेंट से आग की लपटें उठती देखीं। इसके बाद गार्ड ने रेस्टारेंट मालिक और यूपी-112 पर आग लगने की सूचना दी। इसके बाद थाना पुलिस और फजलगंज फायर स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार करके आग को बढ़ने से रोक दिया।

इसके बावजूद आग की चपेट में आने से अशोक नगर निवासी अशोक बाजपेई की जनरल स्टाेर की दुकान भी आग की चपेट में आकर चल गई। रेस्टोरेंट मालिक के मुताबिक आग से करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। संभवत: आग पटाखे के कारण लगी है। स्पष्ट कारण जानने के लिए सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *