Raebareli News Live। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ,शाखा-रायबरेली का प्रतिनिधिमंडल आज जिलाध्यक्ष श्री राजेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में जनपद के शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला और नौ सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
जिलाध्यक्ष श्री राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि विद्यालयों में नियुक्त ऐसे शिक्षक/शिक्षिका जो पूर्व में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे उनको “पुरानी पेंशन” हेतु अन्य जनपदों की भांति विकल्प पत्र प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाना चाहिए।
जिला मंत्री श्री मुकेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों के चयन वेतनमान की आनलाइन प्रक्रिया जब तक सुचारू रूप से शुरू नहीं हो जाती तब तक अन्य जनपदों की भांति ऑफलाइन व्यवस्था के तहत चयन वेतनमान स्वीकृत किए जाएं।
जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजेश यादव ने कहा कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में विगत 4-5 माह से कन्वर्जन कॉस्ट की धनराशि नहीं प्रेषित की गयी है जिसके कारण प्र० अ० अपने स्तर से एमडीएम की व्यवस्था चला रहे हैं जिसके कारण व्यवस्था बाधित हो सकती है। खाद्यान्न भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजेश यादव ने कहा कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में विगत 4-5 माह से कन्वर्जन कॉस्ट की धनराशि नहीं प्रेषित की गयी है जिसके कारण प्र० अ० अपने स्तर से एमडीएम की व्यवस्था चला रहे हैं जिसके कारण व्यवस्था बाधित हो सकती है। खाद्यान्न भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
जनपदीय कोषाध्यक्ष श्री सुधीर सिंह ने कहा कि अन्य जनपद से स्थानान्तरित होकर आये शिक्षक/ शिक्षिकाओं को आनलाइन सेवा-पुस्तिका आ जाने के बावजूद जुलाई माह में अर्ह वेतनवृत्ति नहीं प्रदान की गयी है। उन्हें तत्काल वेतन वृद्धि प्रदान करने की जाए।
जनपदीय संयुक्त मंत्री डा चंद्र मणि बाजपेई ने कहा कि अनुसूचित जाति /जनजाति के शिक्षक / शिक्षिकाओं की वेतनवृद्धि और चयन वेतन मान अर्हता पूर्ण करने के उपरान्त भी लम्बित है। उन्हें वेतनवृद्धि और चयन वेतनमान तत्काल निर्गत करने का कष्ट करें।
जनपदीय उपाध्यक्ष डा बृज किशोर ने कहा कि प्रा०वि० मधुकरपुर (प्राचीन) वि०क्षे० डलमऊ की इ०प्र०अ० संध्या पाल का एक दिवस का वेतन लम्बे समय से बाधित है व प्रतिकूल प्रविष्टि भी प्रदान की गयी है। शिक्षिका द्वारा कमियों का निराकरण करते हुए वेतन बहाली और प्रतिकूल प्रविष्टि हटाने का प्रार्थना-पत्र दिया गया है,उनका वेतन बहाल कर प्रतिकूल प्रविष्टि हटाई जाए।
जनपदीय संयुक्त मंत्री डा चंद्र मणि बाजपेई ने कहा कि अनुसूचित जाति /जनजाति के शिक्षक / शिक्षिकाओं की वेतनवृद्धि और चयन वेतन मान अर्हता पूर्ण करने के उपरान्त भी लम्बित है। उन्हें वेतनवृद्धि और चयन वेतनमान तत्काल निर्गत करने का कष्ट करें।
जनपदीय उपाध्यक्ष डा बृज किशोर ने कहा कि प्रा०वि० मधुकरपुर (प्राचीन) वि०क्षे० डलमऊ की इ०प्र०अ० संध्या पाल का एक दिवस का वेतन लम्बे समय से बाधित है व प्रतिकूल प्रविष्टि भी प्रदान की गयी है। शिक्षिका द्वारा कमियों का निराकरण करते हुए वेतन बहाली और प्रतिकूल प्रविष्टि हटाने का प्रार्थना-पत्र दिया गया है,उनका वेतन बहाल कर प्रतिकूल प्रविष्टि हटाई जाए।
जगतपुर अध्यक्ष डा संजय सिंह ने कहा कि महानिदेशक स्कूली शिक्षा, लखनऊ की अध्यक्षता में दिनांक 17/06/25 को आयोजित बैठक में दिए गये निर्देशों के क्रम में- “जब तक किसी कर्मचारी के अवकाश खाते में अवकाश उपलब्ध है, विशेषकर आकस्मिक अवकाश तब तक वेतन कटौती न की जाय”। उक्त पर तत्सम्बन्धित आदेश निर्गत किया जाए।
छतोह अध्यक्ष श्री आदित्य पाण्डेय ने कहा कि वि०क्षे० डलमऊ के प्रा०वि० डंगरी में छात्र संख्या 60 से अधिक है किन्तु यहाँ पर एक ही शिक्षक तैनात है उक्त विद्यालय में शिक्षा मित्र भी नहीं है। उक्त विद्यालय में शिक्षक की व्यवस्था की जाए।
छतोह अध्यक्ष श्री आदित्य पाण्डेय ने कहा कि वि०क्षे० डलमऊ के प्रा०वि० डंगरी में छात्र संख्या 60 से अधिक है किन्तु यहाँ पर एक ही शिक्षक तैनात है उक्त विद्यालय में शिक्षा मित्र भी नहीं है। उक्त विद्यालय में शिक्षक की व्यवस्था की जाए।
डलमऊ अध्यक्ष श्री योगेश सिंह ने कहा कि मा० मुख्यमंत्री,मा०शिक्षा मंत्री द्वारा कहा गया है कि जिन विद्यालय की दूरी 1 किमी से अधिक है एवं दुर्गम रास्ते,नदी नाला,राजमार्ग,रेलवे ट्रैक पड़ता है, उनका मर्जर नहीं किया जायेगा। ऐसे विद्यालयों के मर्जर आदेश को निरस्त कर उनको मूल भवनों में संचालित किया जाए। संगठन ने सचेत करते हुए कहा है कि उक्त समस्याओं का निस्तारण दो सप्ताह में न होने की स्थिति में संगठन दिनांक 08 सितम्बर को विवश होकर बीएसए कार्यालय के सम्मुख धरना /प्रदर्शन करेगा।
इस अवसर पर डीह मंत्री नीलेश शुक्ला,सतांव मंत्री सुधीर द्विवेदी,डलमऊ कोषाध्यक्ष अभिषेक मिश्र,संघर्ष समिति अध्यक्ष अनुज त्रिवेदी,दुर्गेश मिश्र,सर्वेश शुक्ला,रमाकांत तिवारी,शैलेन्द्र सिंह,आलोक मिश्र,अवध किशोर शुक्ला,महेंद्र सिंह सहित तमाम शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डीह मंत्री नीलेश शुक्ला,सतांव मंत्री सुधीर द्विवेदी,डलमऊ कोषाध्यक्ष अभिषेक मिश्र,संघर्ष समिति अध्यक्ष अनुज त्रिवेदी,दुर्गेश मिश्र,सर्वेश शुक्ला,रमाकांत तिवारी,शैलेन्द्र सिंह,आलोक मिश्र,अवध किशोर शुक्ला,महेंद्र सिंह सहित तमाम शिक्षक साथी उपस्थित रहे।