Raebareli News : बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

Aman Shanti In

Raebareli News । प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को विद्यालय में बेहतर पढ़ाई कराने के उद्देश्य से दी जाने वाली एफएलएम ट्रेनिंग शुरूआत राही ब्लॉक में हो गई है। ब्लॉक संसाधन केंद्र राही में पांच दिवसीय फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। बीएसए व बीईओ बृजलाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के नवीन तरीकों से परिचित कराना है। कार्यक्रम शिक्षकों को शिक्षण में रुचिकर विधियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बीआरसी के प्रशिक्षण हॉल में भाग ले रहे 50 शिक्षकों में विशेष उत्साह और समर्पण देखने को मिल रहा है। सभी प्रतिभागियों का मानना है कि यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहायक होगा। बीईओ बृजलाल ने कहा कि एफएलएन प्रशिक्षण शिक्षकों को नए कौशल से लैस करेगा जिससे वे छात्रों में पढ़ने-लिखने और गणित की मूलभूत क्षमताओं का विकास बेहतर तरीके से कर सकेंगे। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को छात्रों की सीखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए नवीन शिक्षण विधियों से अवगत कराएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *