Raebareli news : घर के बाहर खड़ी कारों को पत्थर से तोड़ा, ठेकेदार बाहर निकला तो कर दी फायरिंग

सतीश कुमार

Raebareli। कस्बे के बृजेंद्र नगर मोहल्ले में आधी रात एक घर के बाहर खड़े दो चौपहिया वाहनो समेत एक बाइक पर पथराव कर तोड़फोड़ की गई। वाहन स्वामी के बाहर निकलने पर उस पर फायर भी किया गया। मामले की सूचना पर रात में ही पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बृजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी हरिकेश सिंह ठेकेदारी करते हैं। शुक्रवार की रात घर के बाहर उनकी आर्टिका व स्कॉर्पियो कार के साथ ही बुलेट बाईक खड़ी हुई थी। रात 11:58 बजे दो चौपहिया वाहनों से पहुंचे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने ईंटे व डंडों से तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दी। तोड़फोड़ व शोरगुल की आवाज सुनकर जब हरिकेश सिंह घर से बाहर निकले तो अज्ञात लोगों द्वारा उन पर फायर भी किया गया।

गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ करने लगे

हरिकेश सिंह का कहना है कि तोड़फोड़ करने वाले लोग पहले बृजेंद्र नगर से लालगंज की तरफ दो कारो से गए और कुछ देर बाद वापस लौटे इसके बाद गाड़ियों से उतरकर गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ करने लगे। फायरिंग की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग आए तो आरोपित कार लेकर फरार हो गए। पूरी घटना उनके घर समेत बगल में स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान के सीसी कैमरे में कैद हुई है।

मामले की सूचना रात में ही पीआरवी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी लेते हुए हरिकेश सिंह से सुबह कोतवाली जाकर शिकायती पत्र देने की बात कही और चले गए। हरिकेश सिंह ने बताया कि उनका किसी से कोई भी विवाद नहीं है इसके बावजूद उनकी गाड़ियां तोड़ी गई है।

घटना के बाद एक युवक ने उनके मोबाइल पर फोन कर अपना नाम उदय बताते हुए धमकी दी है। अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल प्रमोद सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। शिकायती पत्र मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच कराई जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *