Raebareli News ! धान की पैदावार की हकीकत देखने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर सदर तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड राही की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कुचरिया में पहुंची। उनकी देखरेख में क्रॉप कटिंग कर उत्पादकता का आकलन किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल धान कटाई के 02 खेतों मे प्रयोग किए गए। एक निश्चित त्रिकोण क्षेत्र में फसल कटाई करके यह देखा गया कि कितनी उत्पादकता प्राप्त हो रही है।
जिसके अंतर्गत दो खेतों में क्रॉप कटिंग की गई, जिसमें गाटा संख्या 825 में 19.500 किग्रा के हिसाब से 45 कुंतल/हेक्टेयर उत्पादकता उपज प्राप्त हुई। इसी प्रकार गाटा संख्या 751 में 23.260 किग्रा के हिसाब से 54 कुंतल/ हेक्टेयर उत्पादकता उपज प्राप्त हुई। बता दें कि क्रॉप कटिंग से फसलों की पैदावार देखी जाती है इसमें रेंडम आधार पर खेतों को चुनकर फसल की उत्पादकता का आकलन किया जाता है। कम उत्पादकता होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत बीमा कंपनी किसानों को लाभ देती है, इसलिए किसानों को अधिक से अधिक फसल बीमा करा लेना चाहिए।
इस मौके पर तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक राजपाल यादव, लेखपाल विनोद कुमार मौर्य सहित ग्राम प्रधान, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय किसान उपस्थित रहे।