Raebareli। कस्बे के पूरे रानी आजाद नगर स्थित दुर्गा टेंट हाउस के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया। घटना में करीब 25 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है।
गुरुवार सुबह करीब 4 बजे ग्रामीणों ने टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग की लपटें देखी। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया। सूचना पर दो अग्निशमन की गाड़ियां व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने घटना में हुए नुकसान के आंकलन के निर्देश लेखपाल को दिए हैं। दुर्गा टेंट हाउस के प्रोपराइटर धर्मेश मौर्य ने बताया कि सहालग समाप्त होने के बाद बुधवार को ही गोदाम में सामान रखा गया।
सुबह 4 बजे सूचना मिली कि आग लग गई। घटना में करीब 25 लाख रुपए के गद्दा, मैटी, चादर, रजाई, चारपाई आदि जल गई। तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने बताया कि लेखपाल को नुकसान के अनुमान के निर्देश दिए गए हैं।
cannabis delivery usa discreet nationwide service