Raebareli News ! महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर क्षेत्र स्थित संकट मोचन धाम मंदिर में भव्य अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंडली द्वारा मधुर स्वर में अखण्ड रामायण पाठ का वादन किया गया, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्ति रस में सराबोर हो गया। मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान श्रीराम, माता सीता एवं महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं का पूजन-अर्चन कर धर्म लाभ प्राप्त किया।
श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से रामायण पाठ में सहभागिता की। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट रामावतार वर्मा, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज में सद्भाव एवं ज्ञान के प्रसार का संकल्प लिया।