Raebareli News : जिले के शिक्षकों में अलग पहचान बनाने वाले निवर्तमान बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह का सम्मान

सतीश कुमार

Raebareli News । अपनी कार्यशैली और व्यवहार से जिले के शिक्षकों में अलग पहचान बनाने वाले निवर्तमान बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह का सम्मान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की तरफ से किया गया। शहर के गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के हॉल में आयोजित विदाई समारोह के दौरान शिक्षकों की तरफ से निवर्तमान बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह को उनके बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अमेठी जिले से स्थानांतरित होकर आए बीएसए राहुल सिंह का स्वागत किया गया। बता दें, एक साल पहले हुए प्रमोशन के बाद लखनऊ डायट के उप प्राचार्य पद पर निर्वतमान बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह का स्थानांतरण हो गया है।

लखनऊ डायट में उप प्राचार्य पद पर स्थानांतरित निर्वतमान बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वर्ष 2016 में पहली बार बीएसए बने और फतेहपुर के बाद रायबरेली में चार साल तक बीएसए के पद पर कार्य किया। फील्ड में काम करने का अपना एक अलग अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि हमें और आप यानि हम सबको मिलकर निरतंर बेसिक शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्य करना होगा। यहां पर सुधार होगा तो हम लोगों का भी भविष्य बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि हम लोग बेहतर कार्य करेंगे तो बहुत सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा को सुधारने पर निरंतर कार्य करते हुए एक के बाद एक योजनाएं शुरू की जा रही है।

जिले बीएसए बने अमेठी जिले के टीकरमाफी में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत रहे राहुल सिंह ने कहा कि।बेहतर कार्य करने की वजह से निवर्तमान बीएसए ने अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा में निरंतर सुधार करते रहना है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग साथ मिलकर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास करेंगे।

आरएसएम के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने कहा कि हम लोग निरतंर बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बीएसए रहे शिवेंद्र प्रताप सिंह के कार्यों की सराहना की। जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों के हित में कार्य करने के लिए अनवरत कार्य किया है। उन्होंने शिक्षकों का कभी भी अपनी कलम से अहित नहीं सोचा। यही नहीं, उन्होंने निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को परेशान का काम भी नहीं किया। उनके बेहतर कामों की वजह से ही उनका सम्मान हम संगठन की तरफ से कर रहे हैं।

सरेनी क्षेत्र से सोसाइटी के पूर्व डायरेक्टर तथा वरिष्ठ शिक्षक नेता जितेन्द्र पटेल अपने दर्जनों शिक्षक साथियों के साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय कनौजिया ने किया।

इस मौके पर बलिया डायट के प्राचार्य शिवम पांडेय, डायट के प्रवक्ता अभिषेक सिंह, संगठन मंत्री मधुकर सिंह, सरंक्षक राजेश शुक्ल, कोषाध्यक्ष राजेश मौर्य, जयकरन वर्मा, बीरेन्द्र बहादुर चौधरी, राजेश मौर्या, गौरा अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह, हरिमोहन यादव, शशी देवी , प्रतिमा सिंह, पुष्पलता, सतांव अध्यक्ष अवनीश सिंह, यादवेंद्र सिंह, टीएससीटी के जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, अटल बिहारी, हनी गुलाटी, संगीता अग्रहरि, शशांक त्रिवेदी, हरचंदपुर अध्यक्ष अनूप सिंह, हरिवंश सिंह, अमावां अध्यक्ष बृजेंद्र, रामेश्वर, रणविजय सिंह गंगापारी, सलोन अध्यक्ष आनन्द प्रताप सिंह, संदीप सिंह, सोसाइटी संचालक धीरेंद्र श्रीवास्तव, वेद प्रकाश यादव, धर्मेंद्र बहादुर सिंह, राही अध्यक्ष अखिलेन्द्र सिंह, अखिलेश चौरसिया, राकेश गौतम, पुनीत सिंह, सरेनी के शिक्षक राजेश, अनुराग, प्रवीण पांडेय, मनोज, सूर्यप्रकाश, लाल बहादुर, जितेंद्र, प्रेमशंकर, वीरेंद्र गौतम सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *