Raebareli News : मा0 मंत्री कपिलदेव ने 10 दिवसीय यू0पी0 ट्रेड शो (स्वदेशी मेला)-2025 का फीता काटकर किया उद्घाटन

सतीश कुमार

Raebareli News ! मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग उ0प्र0 सरकार कपिलदेव अग्रवाल द्वारा जी0आई0सी0 मैदान में आयोजित (09-18 अक्टूबर) 10 दिवसीय चलने वाले यू0पी0 ट्रेड शो (स्वदेशी मेला)-2025 का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा मेला में विभिन्न विभागों व समूहों द्वारा लगाए गए स्वदेशी उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन किया गया। मा0 मंत्री जी ने 05 बच्चों को अन्नप्राशन व राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अन्तर्गत 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी। इस अवसर पर मा0 विधायक ऊंचाहार मनोज कुमार पांडेय, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा बुद्धिलाल पासी उपस्थित रहें।

इसके उपरान्त अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, पी0एम0 श्री जी0जी0आई0सी0 विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गयी तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के 05 लाभार्थियों को 05-05 लाख रुपये के डमी चेक वितरित किये गये एवं पी0एम0 विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत 01 महिला लाभार्थी को सिलाई मशीन प्रदान की गयी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में आयोजित यू0पी0 इण्टरनेशनल टेªड शो 2025 की सफलता के पश्चात मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में यू0पी0 ट्रेड शो-2025 (स्वदेशी मेला) आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया। इसी क्रम में आज जनपद में इस मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस स्वदेशी मेले का उद्देश्य हस्तशिल्पियों, कारीगरों/उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादों को विपणन एवं दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर प्राप्त हो और स्वदेशी वस्तुए लोगों के घर तक पहुचें।

उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने कार्यकाल में देश व प्रदेश को विकास की गति देने का कार्य किया हर क्षेत्र व हर वर्ग के लिये अनेको कार्य  किये गये है, इसी प्रकार एक जनपद- एक उत्पाद को बढ़ावा देने व उनको प्रात्साहित करने, संरक्षित करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को संरक्षित प्रोत्साहित करने का कार्य सरकार कर रही है। विकास के लिये आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है, सरकार मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने रही है। कार्यक्रम का संचालन एस0एस0 पाण्डेय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, पीडी डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *