Raebareli News : यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में चित्रकला एवं स्पीच प्रतियोगिता किया गया आयोजन

सतीश कुमार

Raebareli News ! उपयुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने बताया है कि जी.आई.सी. ग्राउण्ड ‌द्वितीय मैदान में 09-18 अक्टूबर तक यूपी ट्रेड शो 2025 स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में जनपद स्तर पर उत्पादित स्थानीय एवं स्वदेशी वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए हैं। मेले में आज आम जन की भारी भीड़ देखने को मिली। सबसे अधिक भीड़ स्वयं सहायता समूह के स्टॉल पर रही जहां लोगो ने आचार एवं अन्य खाद्य उत्पादों की बड़े पैमाने पर खरीददारी की। कस्तूरबा गांधी आवासीय वि‌द्यालय की छात्राएँ भी मेले का हिस्सा बनी एवं उनके द्वारा अपनी रुचि के अनुसार सामाग्री क्रय की गयी।

मेले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के बीच चित्रकला एवं स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय वि‌द्यालय सलोन की छात्रा मधु को प्रथम, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गौरा की छात्राओं अंकिता एवं सौम्या को ‌द्वितीय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बछरावां की छात्राओं ललिता एवं मीनाक्षी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


स्पीच प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अमावां की छात्रा साधना निर्मल को प्रथम, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सलोन, की छात्रा महक यादव को ‌द्वितीय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय वि‌द्यालय, बछरावां को छात्रा मीनाक्षी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में उपायुक्त उ‌द्योग, जिला उ‌द्योग प्रोत्साहन तथा उ‌द्यमिता विकास केंद्र, रायबरेली परमहंस मौर्य बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक रूपेश दुबे द्वारा संयुक्त रूप से मोमॅटो प्रदान कर छात्राओं को सम्मानित किया गया।

बेसिक शिक्ष अधिकारी राहुल सिंह द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा गया कि सभी छात्राओं ‌द्वारा चित्रकला एवं स्पीच प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया है उपायुक्त उ‌द्योग परमहंस मौर्य द्वारा कहा गया कि मेले के उ‌द्देश्य से संबन्धित रोल प्ले, पेंटिंग एवं स्पीच आदि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए जो अत्यंत प्रभावशाली रहा। मेले में उपायुक्त उ‌द्योग परमहंस मौर्य बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक रुपेश दुबे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *