Raebareli News : विकास खण्ड अमावां में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत विकास खण्ड अमावां की 02 न्याय पंचायतों में खेल कूद कार्यक्रम का ट्रायल किया गया जिसमें एथेलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग बालक, बालिका द्वारा प्रतिभाग किया गया!
विकास खंड अमावां की न्याय पंचायत अमावां की प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह द्वारा फीता काटकर किया तथा न्याय पंचायत पहाड़पुर की प्रतियोगिता का आयोजन खेल मैदान ओनई जंगल में किया गया। प्रतियोगिता कबड्डी बालक वर्ग में जातुआ टप्पे तथा बालिका वर्ग में जातुआ टप्पे की टीम विजेता रही। 100 मीटर बालक सीनियर वर्ग में सौरभ,अनुराग, मोहित तथा 200 मीटर में महिला वर्ग में शालिनी, शैलेश, अनीशा विजेता रही।