Raebareli News Today : अमर शहीद पं0 चन्द्रशेखर आजाद पार्क में पीपल के वृक्ष रोपित

Ritik Rajput
2 Min Read

Raebareli News Today ! आदिकाल से ही वृक्षारोपण भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा रहा है। हमारे पूर्वजों ने प्राकृतिक रूप से कई लाभकारी वृक्षों को पूज्यनीय बनाया। उक्त उद्गार उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने शहर के कोतवाली रोड स्थित अमर शहीद पं0 चन्द्रशेखर आजाद पार्क में पीपल के वृक्षरोपित करते हुए कही। श्री रस्तोगी ने कहा कि तुलसी, पीपल, शमी, नीम और बरगद जैसे पेड़ तो ईश्वर के रूप माने गए हैं, उन्होनें अन्य सामाजिक संगठनों से भी वृक्षारोपण कराये जाने की अपील की। वरिष्ठ समाजसेवी सतीश पाण्डेय ‘नीलू’ ने कहा कि वृक्षारोपण करना प्रशंसनीय कार्य है।

वैसे भी हमारे समाज में पुराने वृक्षों को पूर्वज तथा नए वृक्षों को पुत्र के समान स्नेह देने वालों की कमी नहीं है। बछरावाँ के वरिष्ठ व्यापारी नेता दीपचन्द्र सोनी ने कहा कि वृक्ष लगाने वाले न केवल वर्तमान को दिशा देते हैं, बल्कि भविष्य को संवारने का कार्य भी करते हैं। अखिल भारतीय मौर्य कुशवाहा महासभा के महामंत्री सुशील मौर्य ने कहा कि आने वाले कल में धरती पर जीवन को बचाने वाले इस प्राकृतिक पूजा की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

दिव्यांग संगठन उ0प्र0 के अध्यक्ष पटेल शिवकुमार सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण की आज आवश्यकता है, जिस प्रकार से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है और पेड़ों की संख्या में कमी आ रही है, उसे पूरा करने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रामशरन यादव, एस.एन. बाजपेयी, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, हर्षित सिंह, पवन अग्रहरि, श्याम सरन पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
पत्रकारिता में 5 सालों का अनुभव है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। रिसर्च स्टोरी और Sports संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *