Raebareli News। बेकाबू वाहन ने रविवार रात घर जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों के शव क्षत-विक्षत हो गए। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की खबर गांव पहुंची तो परिजनों में रोना-पीटना मच गया। हादसा किस वाहन से हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
जगतपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर बेही गांव निवासी रोहित (24) पुत्र संतराम की मौसी मुंशीगंज में रहती हैं। गदागंज थाना क्षेत्र के बड़ा पुरवा निवासी सोनू (27) पुत्र छेदीलाल के साथ रोहित अपनी मौसी के घर धान की पिटाई करने गए थे। रात करीब एक बजे दोनों घर वापस जा रहे थे।
भदोखर थाना क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर भांव गांव के पास बेकाबू वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, दोनों की मौत हो चुकी थी। भदोखर थाना प्रभारी राकेशचंद्र आनंद ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा!
ससुराल में रहते थे सोनू
बड़ा पुरवा गांव निवासी मृतक सोनू की शादी जलालपुर बेही गांव में हुई थी। शादी के कुछ साल बाद से सोनू ससुराल में ही रहते थे। ससुराल के पड़ोस में रोहित रहते थे। इसलिए दोनों की पहचान थी। रोहित और सोनू की मौत से दोनों परिवारों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि दोनों अब नहीं रहे। घरों पर नाते-रिश्तेदारों का आना-जाना लगा है। ग्रामीण भी घटना से गमगीन हैं।