UP News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2025 के सकुशल संपादन हेतु बैठक

सतीश कुमार

UP News : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली पीसीएस परीक्षा–2025 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पेपर की गोपनीयता, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, बिजली, पेयजल, स्वच्छता व चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण कर ली जाएँ ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर उन्होंने ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा केंद्रों के आसपास किसी भी प्रकार की भीड़ या अवांछनीय गतिविधि न होने दी जाए। बैठक में समन्वय पर्यवेक्षक संजय कुमार द्वारा उ0 प्र0 लोक सेवा आयोग गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में एडीएम (न्यायिक) विशाल यादव, एडीएम (एफ/आर) अमृता सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ भावना श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार वर्मा, सीओ सिटी अरुण कुमार नौहवार,जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *