Raebareli News Live : जनपद रायबरेली में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत कई वर्षों से जनपद में मिलने वाले लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है। जनपद रायबरेली में अब तक चौहान गुट ने 164 लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवा चुका है और साथ ही तेरहवीं संस्कार भी करवाया जाता है। शुक्रवार को भी चौहान गुट ने दो लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करवाया। जिसमें से एक लावारिश शव थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से और दूसरी मिल एरिया थाना क्षेत्र की थी।
जिसको लेकर संबंधित थाना प्रभारी ने चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान से संपर्क कर लावारिस शव के अंतिम शंकर हेतु बात की। आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के जनपद में मौजूद न होते हुए भी लावारिश शवों का अंतिम संस्कार एम्बुलेंस से गुड्डू ड्राइवर के माध्यम से डलमऊ गंगा घाट पर पूरे रीति रिवाज के साथ करवाया गया। सूचना मिलने पर श्री चौहान जी ने जिलाध्यक्ष से संपर्क किया और दोनों शवों का अंतिम संस्कार करवाया।
आपको बता दें कि ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत कई वर्षों से अधिक समय से जनपद में मिलने वाली लावारिस लाशों का निशुल्क रूप से अंतिम संस्कार करवाता है। लावारिश लाश पुरुष की हो या महिला की, हिंदू की हो या मुसलमान की उसको उसी के धर्म के हिसाब से अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है चौहान गुट।