Raebareli News : जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक

सतीश कुमार

Raebareli News : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला नगरी विकास अभिकरण शासी निकाय की प्रगति रिपोर्ट संबंधी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने विगत वर्ष की शासी निकाय बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन/ पीएम स्वनिधि योजना व मुख्यमंत्री नगरी अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा करते हुए उन्होंने लाभार्थियों को दिए जाने वाले किश्तों और जियो टैगिंग की जानकारी। मुख्यमंत्री नगरी अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यों का गाइडलाइन में जो भी निर्देश है उसके अनुसार अनुपालन कराया जाए। जहां विवाद की स्थिति हो उसका प्रमाण पत्र संबंधित नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों से प्राप्त करते हुए कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए।

दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत उन्होंने शहरी बेघर हेतु आश्रयगृह योजना और शक्ति रसोई की भी समीक्षा की। फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में अपर जिला अधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला सेवायोजन अधिकारी,परियोजना अधिकारी डूडा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *